डेली संवाद, चंडीगढ़/श्री मुक्तसर साहिब। Holiday News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने एक बार फिर से सरकारी छुट्टी (Holiday) का ऐलान किया है। पंजाब सरकार के परसोनल विभाग द्वारा सरकारी छुट्टी (Government Holiday) को लेकर अधिसूचना जारी की गई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
माघी मेले के मद्देनजर 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को पंजाब के जिला श्री मुक्तसर साहिब (Sri Muktsar Sahib) के सभी सरकारी दफ्तरों, बोर्डे/कारपोरेशनों और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय छुट्टी का ऐलान किया गया है। यह छुट्टी सिर्फ जिला श्री मुक्तसर साहिब में भी लागू होगी।

छुट्टी के लिए आदेश जारी
इस संबंध में जानकारी पंजाब सरकार के मुख्य सचिव के. ए.पी. सिन्हा द्वारा जारी की गई है। इस अधिसूचना की प्रतियां पंजाब राज्य के सभी विशेष मुख्य सचिवों, अतिरिक्त मुख्य सचिवों, वित्तीय आयुक्तों, प्रधान सचिवों और प्रशासनिक सचिवों को सूचना और कार्रवाई के लिए भेज दी गई हैं।
इसके अलावा यह सूचना समूह विभागों के प्रमुखों, मंडलायुक्तों, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार, उपायुक्तों और उपमंडलाधीशों को भी भेज दी गई है।


