डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स की विभिन्न शाखाओं द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपर्व महान पर्व के शुभ अवसर पर कॉलेज परिसर में सुखमनी साहिब जी का पाठ और लंगर का आयोजन किया, इस शुभ अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब जी को शाखा निर्देशकों, प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ सदस्यों और छात्रों द्वारा पूरे मन से शाखा में लाया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सुबह गुरू साहिब की हजूरी में पाठ आरंभ हुआ और ग्रंथी, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों द्वारा कीर्तन भी किया गया। लंगर की व्यवस्था शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा सहयोगपूर्वक की गई। विद्यालय को सुन्दर ढंग से सजाया गया था।
आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया
अंत में विद्यालय की समृद्धि एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए अरदास की गई। इसके बाद सभी छात्रों, कर्मचारियों, अभिभावकों और समुदाय के बीच लंगर परोसा गया।
इस अवसर पर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस पावन अवसर पर सभी को बधाई दी और सभी छात्रों को गुरु साहब का आशीर्वाद लेने के लिए प्रेरित किया।