डेली संवाद, कनाडा। Canada News: Justin Trudeau Resign News – कनाडा (Canada) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि पीएम ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया है। लिबरल पार्टी के कई सांसद सार्वजनिक रूप से उनसे पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस्तीफा देने के बाद वे देश को संबोधित कर रहे हैं। कनाडाई न्यूज CBC ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि PM ट्रूडो (Justin Trudeau) इस्तीफा देने के बाद तब तक पद पर बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी चुन नहीं लिया जाता।
पद छोड़ने का दबाव
जस्टिन ट्रूडो पर उनकी लिबरल पार्टी के सांसदों की तरफ से कई महीनों से पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा है। 16 दिसंबर को वित्त मंत्री के पद छोड़ने के बाद उन पद छोड़ने का और ज्यादा दबाव बढ़ गया है। इस वजह से ट्रूडो अलग-थलग पड़ते जा रहे हैं।
कनाडा में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं, लेकिन ट्रूडो इस्तीफा दे देते हैं तो तय समय से पहले चुनाव की मांग हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को लिबरल पार्टी की नेशनल कॉकस की बैठक होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक में ट्रूडो को विद्रोह का सामना करना पड़ सकता है।