UP News: भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

Daily Samvad
5 Min Read
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

डेली संवाद, लखनऊ। UP News: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) लखनऊ ब्रांच ऑफिस ने सोमवार को होटल हयात रीजेंसी में धूमधाम से अपना 78वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत, शिक्षाविदों, उपभोक्ता संगठनों और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य बीआईएस की उपलब्धियों का उत्सव मनाना और भविष्य की पहलों पर चर्चा करना था।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

बीआईएस के शाखा प्रमुख सुधीर बिश्नोई ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, “बीआईएस, भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत एक वैधानिक निकाय है। यह उपभोक्ताओं और उद्योगों दोनों के हित में कार्य करता है।

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

बीआईएस की भूमिका और उपलब्धियां

गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने के लिए बीआईएस उत्पाद प्रमाणन, प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन, हॉलमार्किंग और प्रयोगशाला सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दे रहा है।” उन्होंने यह भी बताया कि बीआईएस ने हाल के वर्षों में ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विज़न को साकार करने में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाया है।

उपमुख्यमंत्री का संदेश

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा, “बीआईएस ने पिछले 78 वर्षों में देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मानकों के निर्माण और उनके अनुपालन ने न केवल उपभोक्ता विश्वास को बढ़ाया है बल्कि उद्योगों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में खड़ा किया है।

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया के विज़न को साकार करने में बीआईएस का योगदान अतुलनीय है। मैं उद्योग जगत से आग्रह करता हूँ कि वे अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए बीआईएस के मानकों का पूरी तरह पालन करें। यह न केवल उत्पादों की विश्वसनीयता बढ़ाएगा बल्कि भारतीय उद्योगों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक नई पहचान देगा।”

जिला प्रशासन का समर्थन

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा, “बीआईएस की भूमिका केवल उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्योगों और उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पाद तैयार करने में भी मदद करता है।

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

जिला प्रशासन बीआईएस के जागरूकता अभियानों का समर्थन करता है और इन्हें ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों तक ले जाने में पूरा सहयोग प्रदान करेगा। मैं बीआईएस के प्रयासों की सराहना करता हूँ, जो पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास लक्ष्यों को बढ़ावा देने के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रहा है।”

शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों का दृष्टिकोण

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर एम जे अख्तर ने मानकीकरण की महत्ता पर जोर देते हुए कहा, “मानकीकरण का महत्व सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। हमें इसे बच्चों और शिक्षण संस्थानों तक ले जाने की आवश्यकता है। रिसर्च और डेवलपमेंट के हर क्षेत्र में मानकों का पालन करना आवश्यक है, ताकि नवाचार और गुणवत्ता के बीच संतुलन बना रहे।”

अल्ट्राटेक सीमेंट के क्वालिटी हेड श्री योगेश जोशी ने कहा, “बीआईएस के मानकों का पालन मैन्युफैक्चरिंग में दक्षता बढ़ाने के लिए बेहद जरूरी है। हमारी कंपनी में इन मानकों का सख्ती से पालन किया जाता है, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता और प्रदर्शन को सुनिश्चित किया जा सके।”

भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस
भारतीय मानक ब्यूरो लखनऊ ने मनाया 78वां स्थापना दिवस

प्रतिभागियों की भागीदारी

कार्यक्रम में बिरला, आरसीसी पीएल, अल्ट्राटेक, सुप्रीम इंडस्ट्रीज जैसे प्रतिष्ठित संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख प्रतिभागियों में गोण्डा इंजीनियरिंग कॉलेज से श्री गोविंद पाण्डेय, पॉलिटेक्निक लखनऊ से श्री राजीव कुमार, एसोचैम से डीके मिश्रा, प्रोफेसर डीके गुप्ता, साइंटिस्ट सी सुयश पाण्डेय और जॉइंट डायरेक्टर श्री चन्द्रकेश सिंह उपस्थित रहे।

भविष्य की प्रतिबद्धताएं और समापन

कार्यक्रम का समापन बीआईएस की उपलब्धियों की सराहना और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा के साथ हुआ। बीआईएस ने अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वह न केवल उपभोक्ता विश्वास को सशक्त बनाएगा, बल्कि उद्योग जगत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेगा।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला