Delhi Chunav 2025: चुनाव आयोग आज करेगा दिल्ली में चुनाव का ऐलान, कोड आफ कंडक्ट होगा लागू, पढ़ें किस सीट पर कौन लड़ रहा है चुनाव

Daily Samvad
7 Min Read

नई दिल्ली से डेली संवाद के एडिटर महाबीर जायसवाल की रिपोर्ट। Delhi Chunav 2025: Assembly Elections in Delhi – दिल्ली में विधानसभा चुनाव की भले ही तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन दिल्ली (Delhi) की गलियां और सड़कें राजनीतिक दलों को बोर्डों और होर्डिंग्स से पट गए हैं। वहीं, चुनाव आयोग (Election Commission) आज यानि 7 जनवरी को दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

चुनाव आयोग (Election Commission) आज दोपहर में दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीख का एलान करेगा। इसी के साथ दिल्ली (Delhi) में आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा। यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच है, कई सीटों पर कांग्रेस कड़ा मुकाबला दे सकती है।

AAP ने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की

सभी पार्टियों ने चुनाव की तैयारियां और तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) अपने सभी सभी उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है, जबकि कांग्रेस ने भी अपनी तीन लिस्ट जारी कर दी है। अभी कांग्रेस के 22 प्रत्याशी बचे हैं। कांग्रेस जल्द ही आपनी चौथी लिस्ट भी जारी कर सकती है।

उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी पहली लिस्ट जारी की है। बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। भाजपा के बाकी उम्मीदवारों की लिस्ट भी जल्द जारी हो सकती है।

अरविंद केजरीवाल कहां से लड़ेंगे चुनाव?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके खिलाफ संदीप दीक्षित मैदान में हैं। वहीं, भाजपा ने पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को इस सीट से मैदान में उतारा है।

अब इस सीट का मुकाबला बेहद रोमांचक हो गया है। माना जा रहा है कि इस सीट पर कांटे की टक्कर होगी। माना जा रहा है कि इस सीट त्रिकोणीय मुकाबला बनता दिख रहा है।

भाजपा ने रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें पार्टी ने अपनी दिग्गज नेता अलका लांबा को कालकाजी सीट से मैदान में उतारा है। बता दें, अलका लांबा कालकाजी सीट से दिल्ली की सीएम आतिशी को चुनौती देंगी। वहीं, भाजपा ने कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है।

जंगपुरा सीट पर रोमांचक मुकाबला

दिल्ली की जंगपुरा सीट पर तीन दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। जहां दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इस सीट से आप के उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट पर फरहाद सूरी को मैदान में उतारा है। फरहाद सूरी दिल्ली कांग्रेस की दिग्गज नेता ताजदार बाबर के बेटे हैं।

ताजदार बाबर दो बार विधायक रह चुकी हैं। वह पार्षद का चुनाव जीतते रहे हैं। उधर, भाजपा ने तरविंदर सिंह मारवाह को सिसोदिया के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा है। मारवाह कभी कांग्रेस के ही चेहरे थे। वह जंगपुरा सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं। वह 2022 में भाजपा में चले गए थे।

पटपड़गंज सीट का समीकरण?

आम आदमी पार्टी ने पटपड़गंज सीट पर मशहूर शिक्षक अवध ओझा को उतारा है। अवध ओझा यूपीएससी के छात्रों को कोचिंग पढ़ाते हैं। उनकी छात्रों के बीच काफी गहरी पैठ है। हाल ही में वह आप में शामिल हुए थे और उन्हें सिसोदिया की सीट से उम्मीदवार बनाया गया।

भाजपा ने यहां से रविंद्र सिंह नेगी को टिकट दिया गया है। 2020 के विधानसभा चुनाव में भी नेगी पटपड़गंज से उम्मीदवार थे। उनका मुकाबला सिसोदिया से था। जोरदार प्रचार के बावजूद नेगी सिसोदिया से महज 3,207 वोटों से हार गए थे। उधर, कांग्रेस ने अपने दिग्गज चेहरे अनिल चौधरी पर दांव चला है। अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

मालवीय नगर सीट पर कांटे की टक्कर

दिल्ली की मालवीय नगर सीट पर आप ने सोमनाथ भारती को चुनावी मैदान में उतारा है। सोमनाथ भारती 2014 के लोकभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से भी उम्मीदवार थे। तब उन्हें बीजेपी की बांसुरी स्वराज से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस ने इस सीट पर जितेंद्र कुमार कोचर को प्रत्याशी बनाया है।

कोचर इससे पहले नगर निगम के नेता सदन रह चुके हैं। इस सीट से भाजपा ने अपने दिग्गज नेता सतीश उपाध्याय को मैदान में उतारा है। वह दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। वर्तमान में वह नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं।

दिल्ली में त्रिकोणीय मुकाबला?

राजधानी दिल्ली की कई ऐसी सीटें हैं, जहां पर मुकाबला त्रिकोणीय बनता दिख रहा है। इसमें जनकपुरी सीट भी है। यहां से भाजपा ने आशीष सूद जबकि AAP ने प्रवीण कुमार को उम्मीदवार बनाया है। बिजवासन से बीजेपी ने आप के बागी कैलाश गहलोत को मैदान में उतारा है।

यहां से आप ने सुरेंद्र भारद्वाज को तो कांग्रेस ने देवेंद्र सहरावत को उम्मीदवार बनाया है। उधर, रोहिणी सीट से भाजपा ने विजेंद्र गुप्ता को, राजौरी गार्डन से मनजिंदर सिंह सिरसा और गांधी नगर से कांग्रेस के बागी अरविंद सिंह लवली को उतारकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला