डेली संवाद, दिल्ली। Delhi Chunav 2025: दिल्ली (Delhi) में विधानसभा (Vidhan Sabha) में चुनाव 5 फरवरी को सिंगल फेज में होगा। रिजल्ट 8 फरवरी को आएगा। यह जानकारी चुनाव आयोग ने मंगलवार को दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Rajiv kumar) ने बताया कि देश की राजधानी डेढ़ करोड़ वोटरों के लिए 33 हजार बूथ बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
83.49 लाख पुरुष, 79 लाख महिला वोटर्स हैं। 2.08 लाख नए वोटर्स है। 830 वोटर 100 साल की उम्र से ज्यादा हैं। इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोपों पर 30 मिनट तक फैक्ट्स के साथ सफाई दी।
काउंटडाउन शुरू हो गया
उन्होंने कहा कि चुनाव में वोटर्स बढ़ाने, खास वर्ग को टारगेट करने के आरोप गलत हैं। चुनावी प्रक्रिया को खत्म करने में वक्त लगता है। यह सब एक तय प्रोटोकॉल के तहत होता है। राजीव कुमार ने 3 शायरी भी सुनाईं।
चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसके साथ ही दिल्ली चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों की घोषणा हो गई है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसका मतलब इस बार भी दिल्ली चुनाव एक चरण में पूरे होंगे। सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव शेड्यूल
चुनाव का नोटिफिकेशन- 10-01-2025
नामांकन करने की अंतिम तारीख – 17-01-2025
नामांकन जांचने की तारीख- 18-01-2025
नाम वापस लेने का अंतिम दिन- 20-01-2025
वोटिंग- 05-02-2025
रिजल्ट- 08-02-2025