डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़/श्रीनगर। Weather Today: Holiday in School – जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जमकर हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी इलाके ठंड से कांप रहे हैं। इसके साथ घना कोहरा भी ढा रहा है। घने कोहरने के कारण दिल्ली (Delhi) में 300 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ीं। IGI एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक किसी भी फ्लाइट को डायवर्ट नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
उधर, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी नहीं हुई। लेकिन बीते दिन हुई तेज बर्फबारी के कारण सड़कों पर कई फीट बर्फ जमी हुई है। इसके कारण श्रीनगर-लेह रोड, मुगल रोड, सेमथान-किश्तवाड़ रोड मंगलवार को भी बंद रहीं।
ठंड से कांप रहा है उत्तर भारत
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के पहाड़ी इलाके उधगमंडलम (ऊटी) मंगलवार को टेम्परेचर 0ºC दर्ज किया गया। यहां पास के इलाके में एवलांच भी हुआ। इसके कारण कंथल और थलाईकुंठा जैसे इलाकों में पाले की स्थिति है।
पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) में भी बहुत ठंड जारी है। दोनों की राज्यों का अधिकांश हिस्सा कोल्ड वेव (Cold Wave) और कोल्ड डे (Cold Day) की चपेट में है। तापमान 10ºC से नीचे है। कई जिलों में 5ºC से नीचे जा रही है।
ठंड से 10 की मौत
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जनवरी महीने में 20 से 22 दिन कोल्ड वेव का अनुमान है। यहां 10 जनवरी से मौसम में बदलाव आएगा। तेज ठंड का दौर शुरू होगा। यूपी में तेज ठंड के कारण पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 हुआ है।
कोहरे के चलते यूपी (Uttar Pradesh) के वाराणसी में 13, लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं। कानपुर-वाराणसी रेलवे स्टेशन पर करीब 200 ट्रेनें 12 घंटे तक लेट रहीं। राजस्थान में अगले 3 दिन तक कोल्ड वेव का असर रहेगा। मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट टेकऑफ-लैंड नहीं कर पाईं।
छुट्टी का ऐलान
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में तेज ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी की गई है। मौसम विभाग ने बुधवार को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।