Punjab News: पंजाब सरकार की बड़ी कार्रवाई, IELTS सैंटर/एजेंसी चलाने वालों के लाइसेंस रद्द

Mansi Jaiswal
2 Min Read
ielts center

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ज्योति बाला ने पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा लागू किए गए मानव तस्करी अधिनियम 2012 और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने विभिन्न लाइसेंस (License) धारकों के कोचिंग इंस्टीट्यूट ऑफ IELTS/ट्रैवल/टिकटिंग एजेंसियों और कंसल्टेंसी चलाने वालों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

उन्होंने बताया कि इन एजेंसियों द्वारा अपने लाइसेंसों के रीन्यू के संबंध में इस कार्यालय में कोई अपील नहीं की गई है तथा कुछ एजेंसियों ने अनुरोध किया है कि वे अपने लाइसेंसों का रीन्यू कराने के इच्छुक नहीं हैं, जिसके आधार पर उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं।

लाइसैंस रद्द

अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट ज्योति बाला ने पंजाब ट्रैवल प्रोफैशनल एक्ट रैगुलेशन एक्ट, 2012 की धारा 6 (1) (ई) के तहत प्राप्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए ध्रुव सेखरी इमीग्रेशन कंसल्टेंट, 69 कैनेडी एवेन्यू, बी.एस. इंस्टीट्यूट गांव जेठूवाल, सुभा ट्रैवल्स प्राइवेट लिम. कटड़ा बग्गियां, फर्स्ट स्टेप वीजा सर्विसेज, सरकारिया फार्म रामतीर्थ रोड, मैक्स एजुकेशन सर्विस एंड टैस्ट सेंटर, एस.सी.ओ. 32 दूसरी मंजिल, पाल प्लाजा रंजीत एवेन्यू, गणेश सर्विस।

इसके अलावा एस.सी.एफ. 28-29 कबीर पार्क, यूनिवर्सिटी के सामने, अमृतसर, मैसर्स ट्रू वीजा वर्ल्ड, शॉप नंबर 5 मेन मार्कीट न्यू, मैसर्स : गुरु ट्रेवल्स, वाल्मिकी चौक जंडियाला गुरु, ब्रिजिंग ओवरसीज नजदीक डी.ए.वी. कॉलेज लाइब्रेरी इनसाइड हाथी गेट और सतनाम इमिग्रेशन कंसल्टैंट, एस.सी.एफ. 23 टॉप फ्लोर, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सामने, कबीर पार्क अमृतसर के लाइसैंस तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।

Coaching New Guidelines
Coaching

इसके अलावा यदि कोई एक्ट/नियम मुताबिक किसी भी प्रकार की उक्त लाइसेंसधारी या उसकी फर्म के विरुद्ध कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसके लिए उक्त लाइसेंसधारी/फर्म का मालिक/प्रोपराइटर प्रत्येक दृष्टि से जिम्मेदार होगा तथा उसकी क्षतिपूर्ति भी उक्त लाइसेंसधारी द्वारा की जाएगी।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: भारत-पाक बार्डर पर फिरोजपुर में हेरोइन और पिस्तौल बरामद, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा Canada News: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे Punjab News: पंजाब के सभी बस अड्डों पर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, जानें वजह Punjab News: पंजाब सरकार ने PPSC के चेयरमैन के लिए मांगे आवेदन पत्र Punjab News: सीमा पार भी मनाई गई लोहड़ी, स्टेडियम में पंजाबियों ने किया भांगड़ा Punjab News: पार्षद के घर के बाहर फायरिंग, जमकर हंगामा Punjab News: नगर निगम की कार्रवाई, पूर्व पार्षद के गैरेज किए सील; नोटिस जारी Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की विभिन्न शाखाओं ने मनाई मकर संक्रांति Punjab News: पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी मुलाज़िमों की छुट्टियां रद्द Punjab News: लोहड़ी पर बच्ची के साथ घटी भयानक घटना, सिर पर लगी गोली; जानें पूरा मामला