डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा बड़े स्तर पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि पंजाब में 10 पीसीएस अधिकारियों (PCS Officers) के तबादले (Transfer) किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
अतः जिन अधिकारियों की ट्रांसफर की गई है, उनमें रोहित गुप्ता, जय इंद्र सिंह, मनजीत कौर, करमजीत सिंह, जसलीन कौर व अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं। ट्रांसफर किए गए अधिकारियों की पूरी लिस्ट।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट
![PCS officers transferred List](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2025/01/PCS-officers-transferred-List-528x1024.jpg)
![](https://dailysamvad.com/wp-content/uploads/2024/11/Gita%20Mahotsav%20ad.jpg)