डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा (Sushil Sharma) की अध्यक्षता में जिला भाजपा कोर कमेटी और नवनिर्वाचित भाजपा पार्षदों की अहम बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस अवसर पर सभी ने एकस्वर में कहा कि जीते हुए पार्षद अपने वार्ड के विकास के लिए तत्पर है और अपने वार्ड की हर गली, मोहल्ले के चौमुखी विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे और सभी पार्षदों ने कहा कि हम सभी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने वार्ड को मॉडल वार्ड बनायेंगे।

जनता जनार्दन से विश्वासघात किया
भाजपा नेताओं ने कहा कि मेयर बनाने के लिए आप पार्टी ने खरीद फरोख्त कर जनता जनार्दन से विश्वासघात किया है।उन्होंने कहा कि भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाकर जालंधर की जनता के विश्वास और विकास पर खरी उतरेगी।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोरंजन कालिया, पूर्व सांसद सुशील रिंकु, पूर्व एमएलए शीतल अंगुराल और सरबजीत सिंह मक्कड़, जिला महामंत्री राजेश कपूर, अशोक सरीन हिक्की और अमरजीत सिंह गोल्डी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रमन पब्बी विशेष रूप से उपस्थित हुए।
ये रहें उपस्थित
इस मौके पर इस अवसर पर जीते हुए पार्षदों में वार्ड नं 12 से शिवम् शर्मा, 18 से प्रोफेसर कंवर सरताज, 19 से मनजीत कौर, 29 से मीनू ढंड, 50 से मंजीत सिंह टीटू, 77 से रिंपी प्रभाकर, 59 से चंद्रजीत कौर संधा, 64 से राजीव ढींगरा, 55 से सोई, 40 से अजय बब्बल, 53 से ज्योति, 82 से गुरदीप सिंह, 74 से रवि कुमार, 54 से शोभा मिनिया, 51 से रानी भगत आदि उपस्थित थे।


