डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के नवनिर्वाचित पार्षदों को आज डिवीजनल कमिश्नर अरुण सेखड़ी (IAS) शपथ दिलाएंगे। दोपहर करीब 3 बजे शहर को अपना नया मेयर (Mayor) मिल जाएगा। जालंधर (Jalandhar) के रेडक्रॉस (Red Cross) भवन में बुलाई गई बैठक में नगर निगम जालंधर में चुने गए सभी पार्षद वोट करेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के दफ्तरों को अधिकारियों से खाली करवा लिया गया है। मेयर की कार को पूरी तरह से सफाई की गई है। मेयर आफिस को साफ करके चमका दिया गया है। 3 बजे नए मेयर को कार और दफ्तर मिल जाएगा।
कमिश्नर गौतम जैन से सभी तैयारी पूरी कर ली
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन से सभी तैयारी पूरी कर ली है। रेडक्रास भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर दफ्तर में आकर अपना कार्यभार संभाल सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।
आपको बता दें कि मेयर पद के लिए वनीत धीर, अमित ढल्ल और अश्वनी अग्रवाल का नाम चल रहा है। चर्चा है कि वनीत धीर का नाम मेयर पद के लिए फाइनल हो गया है। फिलहाल इसकी घोषणा आज 3 बजे होगी।