डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Mayor of Jalandhar – जालंधर नगर निगम के मेयर वनीत धीर (Vineet Dhir) बने है। बलबीर बिट्टू (Balbir Bittu) सीनियर डिप्टी मेयर और मालकित सिंह सरपंच डिप्टी मेयर बनाए गए हैं। ये पहली बार है कि निगम हॉउस में महिला को कोई पद नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के बलबीर बिट्टू और उनकी धर्मपत्नी कर्मजीत कौर दोनों ही भारी मतों के अंतर से विजेता रहे हैं।
दिग्गज उम्मीदवारों का मुकाबला
बलबीर बिट्टू वार्ड 10 से लड़े जबकि उनकी धर्मपत्नी ने वार्ड 11 में दिग्गज उम्मीदवारों का मुकाबला किया। अब पार्टी ने बलबीर बिट्टू को सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर नावाजा है।
आपको बता दें कि मेयर पद के लिए अमित ढल प्रबल दावेदार थे, इसके अलावा अश्वनी अग्रवाल भी मेयर पद के लिए दावेदार रहे।