डेली संवाद, अबोहर। Punjab News: पंजाब में कर्मचारियों द्वारा पंजाब सरकार का पुतला जालने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के शहर अबोहर (Abohar) में डेमोक्रेटिक जंगलात मुलाजिम यूनियन के कर्मचारियों ने पंजाब सरकार (Punjab Govt) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ढाई महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों ने सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
यूनियन के रेंज प्रधान राम कुमार और महासचिव भागीरथ ने बताया कि जंगलात मंत्री ने पहले आश्वासन दिया था कि हर महीने की 7 तारीख को वेतन मिल जाएगा। लेकिन यह महज खोखला दावा साबित हुआ। ढाई महीने से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने घर चलाना मुश्किल हो गया है।
लोगों ने AAP की सरकार को ड्रामेबाज बताया
कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द वेतन नहीं मिला तो 13 जनवरी को लोहड़ी के दिन कार्यालय के सामने अर्थी फूंक प्रदर्शन करेंगे। साथ ही 25 जनवरी को जंगलात मंत्री के गांव कटारूचक में महारैली का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शन में यूनियन के सचिव दलीप कुमार, धर्मचंद, उपप्रधान दीवान चंद और चेयरमैन बनवारी लाल समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।
कर्मचारियों का कहना है कि स्थानीय अधिकारी भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिला स्तर के अधिकारियों से संपर्क कर वेतन जारी करवाना चाहिए। उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को ड्रामेबाज बताते हुए कहा कि सरकार के कहने और करने में बड़ा अंतर है।