डेली संवाद, जालंधर। Power Cut: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में पावर कट (Electricity) लगने की खबर सामने आ रही है। पावरकॉम द्वारा 12 जनवरी को शहर के दर्जनों इलाकों की बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इसी क्रम में 66 के.वी टी.वी. सैंटर से चलते 11 के.वी. बस्ती नौ, शक्ति नगर, रैनक बाजार, लिंक रोड, तेज मोहन नगर, आदर्श नगर, ज्योति चौक, अशोक नगर, परुथी अस्पताल फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे विजय नगर, तेज महोन नगर, दयाल नगर, बस्ती शेख अड्डा, चिट्टा स्कूल, नारी निकेतन, अवतार नगर, खालसा स्कूल, बस्ती शेख अड्डा व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।

इन इलाकों में बिजली प्रभावित
132 के.वी. अर्बन एस्टेट सब-स्टेशन से चलते 11 के.वी. गुरु नानक नगर, गीता मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, न्यू मॉडल टाऊन फीडरों की सप्लाई सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी, जिससे अर्बन एस्टेट फेस-2, मॉडल टाऊन, गीता मंदिर, मॉडल टाऊन मार्कीट, सतकरतार नगर, इंकम टैक्स कालोनी, प्रकाश नगर, गुरु नानक नगर, गुरु नगर, ज्योति नगर, वसंत विहार, वसंत एवेन्यू व माडल टाऊन गुरुद्वारा के साथ लगता एरिया प्रभावित होगा।


