डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। तरन तारन (Tarn Taran) जिले में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी रामगोपाल की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कारोबारी राम गोपाल का घर आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लांडा हरिके के पड़ोस में था।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार मारा गया व्यक्ति पेशे से आढ़ती था। आज सुबह जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था तो बाइक सवार आरोपियों ने उसे गोलियां मार दी। गोली लगने से राम गोपाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं
घटना के वक्त दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए थे। दोनों बाइक सवारों ने आते ही बिना किसी डर के गोलीबारी शुरू कर दी। आरोपी ने पिस्तौल से चार गोलियां चलाईं। एक गोली राम गोपाल के कंधे में लगी और बाकी शरीर के अन्य हिस्से पर। मृतक के चचेरे भाई अजय कुमार चीनू ने बताया कि उन्हें गंभीर हालत में गुरु नानक देव सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एसपी अजयराज सिंह, डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास, डीएसपी पट्टी गुरकृपाल सिंह और हरिके पत्तन प्रभारी रणजीत सिंह मौके पर पहुंचे। इलाके में नाकाबंदी कर दी गई, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में पुलिस रंजिश और फिरौती एंगल पर जांच कर रही है।


