डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Congress Councilor Son Arrest – पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस ने कांग्रेसी (Congress) पार्षद के बेटा को गिरफ्तार किया गया है। जगराओं (Jagraon) में दाखा (Dakha) पुलिस ने श्मशान घाट में छापेमारी कर शहनाज सिंह और उसके साथी राहुल गोस्वामी को 800 नशीले कैप्सूल और 100 नशे की गोलियों के साथ पकड़ा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के मुताबिक थाना दाखा के एसआई इंदलजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बडैंच से गांव चक्क कलां रोड स्थित श्मशान घाट में कार्रवाई की। दोनों आरोपी एक नीली गाड़ी में बैठकर नशीले पदार्थों की डीलिंग कर रहे थे। पुलिस ने मौके से गाड़ी भी जब्त कर ली है।

पहले चूरा पोस्त मामले में किया था गिरफ्तार
आरोपी शहनाज सिंह इंदरा कॉलोनी, रेलवे स्टेशन मुल्लापुर का रहने वाला है, जबकि राहुल गोसवामी लिंक रोड मुल्लापुर का निवासी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि शहनाज कुछ समय पहले ही एक अन्य नशे के मामले में जमानत पर छूटा था। 26 मई 2024 को पुलिस ने उसके घोड़ों के तबेले से 35 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उन्हें अदालत में पेश किया जा रहा है। पूछताछ जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ कहां से लाए गए थे।


