डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: पंजाब (Punjab) के फिरोजपुर (Ferozepur) जिले में अंधाधुंध गोलियां चली हैं। फिरोजपुर के कस्बा गुरुहरसहाय में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अंधाधुंध गोलियां चला दी। इसमें एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
फिरोजपुर (Ferozepur) के गुरुहरसहाय की भट्टा बस्ती के रहने वाले मन्ना ने बताया कि 2 दिन पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान पास से गुजर रहे एक युवक ने आरोप लगाते उसे कहा कि उसने उसे गाली निकाली है। मन्ना ने कहा कि उसने युवक से बार-बार कहा कि उसने उसे गाली नहीं निकाली, वह तो फोन पर किसी से बात कर रहा था।

गालियां निकालने का आरोप
बावजूद इसके युवक अपनी बात पर अड़ा रहा कि फोन पर किसी से बात के बहाने उसे गाली निकाली है। मन्ना ने बताया कि उस समय वहां खड़े लोगों ने उसे समझा घर भेज दिया। मन्ना ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज उसी युवक ने उसके ऊपर हमला करवा दिया।
हमलावर असलहे से लैस होकर उसकी जान लेने की इरादे से आए थे। आज जब हमलावर आए तो उसकी बहन ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया ताकि झगड़ा ना बड़े लेकिन हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। एक गोली उसकी भाभी को लगी और वह घायल हो गई। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है।


