डेली संवाद, फिरोजपुर (सुनील प्रभाकर)। Punjab News: एक और जहां फिरोजपुर-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, वही फिरोजपुर पुलिस और बीएसएफ की मुस्तेदी के चलते हैं उसकी हर चाल नाकामयाब हो रही है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
फिरोजपुर (Ferozepur) पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास फिरोजपुर पुलिस ने बीएसएफ के साथ जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाते हुए आधा किलो के करीब हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद किया है।
जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों में मिला
इस बारे में जानकारी देते हुए जिला फिरोजपुर के एसपी डिटेक्टिव रणधीर कुमार में कहां की फिरोजपुर की एसएसपी सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों पर अंतर्राष्ट्रीय सरहद पर बनी सतपाल चौकी के पास स्थित गांव टेंडी वाला मे फिरोजपुर की सदर पुलिस और बीएसएफ के जॉइंट सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों में पीले लिफ़ाफ़े में लिपटी हुई 492 ग्राम हेरोइन और एक ऑस्ट्रिया मेड पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की गई है।
एसपी डिटेक्टिव रणधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंध में थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त नशा और पिस्टल ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में गिराया गया था।
पुलिस और बीएसएफ का आपरेशन
इससे पहले कि उक्त नशा और पिस्टल असामाजिक तत्वों के हाथ में पड़ता, उससे पहले ही फिरोजपुर पुलिस ने बीएसएफ के साथ सर्च अभियान में इसे बरामद कर लिया।