डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द (Holidays Cancel) होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, गणतंत्र दिवस (Republic Day) के समारोह के चलते पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने राज्य के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि इन तिथियों के दौरान जी.ओ.एस.एन.जी.ओ. और ई.पी.ओ.एस. की कोई छुट्टी मंजूर नहीं की जाएगी।

तलाशी अभियान चलाया
आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के कारण पहले से मंजूर की गई सभी छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द कर दी गई है। कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तुरा ने आज कहा कि इस समय दौरान पंजाब पुलिस ‘हाई अलर्ट’ पर रहेगी।
इस दौरान जिले को अपराध मुक्त बनाने के प्रयासों में जिला पुलिस ने एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया है, जिसमें विभाग के उच्च अधिकारी खुद स्नैचरों, लुटेरों, चोरों और नशीले पदार्थों के तस्करों के खिलाफ जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान चलाए जाएंगे।
फगवाड़ा में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रूपिंदर कौर भट्टी ने ककहा कि सतनामपुरा पुलिस की एक टीम ने आज सुबह लॉ गेट और उसके आसपास राष्ट्र विरोधी और असामाजिक तत्वों की जांच के लिए तलाशी अभियान चलाया।


