डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Chunav 2025: बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री (CM) के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवा दी है। आरोप है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के दौरान सरकारी वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी पुष्टि पुलिस थाने में SHO ने की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
जानकारी के मुताबिक दिल्ली (Delhi) की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। बताया गया कि आचार संहिता उल्लंघन करने पर यह कार्रवाई हुई है।

सरकारी वाहन का गलत इस्तेमाल
बताया गया कि गोविंद पुरी में एफआईआर दर्ज हुई है। सीएम आतिशि पर सरकारी वाहन चुनाव में इस्तेमाल करने का आरोप है। इसी को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के साथ भाजपा, कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है। चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाते हुए सीएम के खिलाफ एफआईआर करवा दिया है।


