डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) एवं माघी (Maghi) के अवसर पर आज पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने डेरा सचखंड बल्लां (Dera Sach Khand) के गद्दीनशीन संत निरंजन दास महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
डेरा सचखंड बल्ला में नतमस्तक होते हुए पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील रिंकू ने माघी और मकर संक्रांति की सभी को शुभकामनाएं दीं। रिंकू ने कहा कि माघी पर प्रकृति की प्रचुरता, फसल की खुशी और एकजुटता की भावना का जश्न मनाते हैं।

जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह
सुशील रिंकू ने कहा कि यह त्योहार खुशी और एकजुटता की भावना को और आगे बढ़ाता। उन्होंने कहा कि उत्तरायण सूर्य को समर्पित मकर संक्रांति पवित्र त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह लाता है।


