Punjab News: कांग्रेस की बढ़ती दिख रही मुश्किलें, दो पार्षद ‘आप’ में शामिल

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Minister Kuldeep Singh Dhaliwal getting new faces to join AAP.

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस वक्त राजनीती में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में नगर निगम से दो आजाद पार्षदों को आम आदमी पार्टी (AAP) ने शामिल करवा कर मेयर कुर्सी की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए

इस जॉइनिंग के समय कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) खुद पहुंचे और दोनों पार्षदों को पार्टी जॉइन करवाई। आप के इस कदम से कांग्रेस की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। सबसे अधिक पार्षदों का आंकड़ा होते हुए भी कांग्रेस मेयर (Mayor) की कुर्सी से दूर होती जा रही है।

AAP
AAP

राजनीतिक यात्रा को नई दिशा

जानकारी के मुताबिक आप ने अनीता रानी (वार्ड नंबर 67) और ऊषा रानी (वार्ड नंबर 63) ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर अपनी राजनीतिक यात्रा को नई दिशा दी है। पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह ने दोनों पार्षदों का पार्टी में स्वागत किया और उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी का हिस्सा बनाया।

मंत्री कुलदीप सिंह ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हर व्यक्ति को सम्मान और समान अवसर दिए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों पार्षदों को पार्टी में उचित पद और जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।

थामा AAP का दामन

अनीता रानी और ऊषा रानी ने आप में शामिल होकर पार्टी की विचारधारा और नीतियों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की पारदर्शी कार्यशैली और जनहितैषी नीतियां उन्हें इस परिवार का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करती हैं।

Minister Kuldeep Singh Dhaliwal getting independent councillors to join the party in Amritsar.
Minister Kuldeep Singh Dhaliwal getting independent councillors to join the party in Amritsar.

50 पार्षदों के समर्थन का दावा कर रही AAP

आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव में मात्र 24 सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद भी बहुमत का दावा कर रही है। पार्टी के मुताबिक, उन्हें 24 पार्षदों नहीं, 50 पार्षदों का समर्थन हासिल है। पार्टी नेताओं का कहना है कि यह समर्थन मेयर पद के चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाएगा। नाम न बताने की शर्त पर पार्टी नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी समय आने पर अपने पत्ते खोलेगी।

हालांकि, यह समर्थन हासिल करना इतना आसान नहीं है। पदों को लेकर पार्टी के अंदर नेताओं के बीच खींचतान चल रही है। मेयर पद की दौड़ में कई नेता शामिल हैं, जिनमें प्रियंका शर्मा, जसमीत सिंह, अशोक कुमार और नताशा शिव जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी नेता अपनी पकड़ और अनुभव के आधार पर मेयर पद के लिए दावा ठोक रहे हैं।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *