डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब की अमृतसर पुलिस (Amritsar Police) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 किलो हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सीआईए स्टाफ-2, पुलिस कमिश्नरेट अमृतसर द्वारा की गई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
पकड़े गए आरोपियों में गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और कुन्नण सिंह शामिल हैं। पुलिस (Police) आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज ढूंढ रही है।

ड्रोन के जरिए मंगवाई गई हेरोइन
पुलिस की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह की उम्र 24 वर्ष है और वह गांव बल्लड़वाल, थाना अजनाला का निवासी है। वहीं, कुन्नण सिंह की उम्र 55 वर्ष है और वह भी बल्लड़वाल गांव का रहने वाला है। यह हेरोइन की खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी।

मामला दर्ज
गश्त के दौरान पुलिस को पुख्ता जानकारी मिली, जिसके आधार पर माजला बाइपास इलाके से इन दोनों आरोपियों को एक मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) सहित पकड़ा गया। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि हेरोइन की यह खेप पाकिस्तान से आई थी। इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 1 किलो हेरोइन बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में से कुन्नण सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है। उसके खिलाफ पहले से हत्या का एक मामला दर्ज है, जो 2022 में थाना अजनाला में दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। अब इनसे इनके नेटवर्क और संपर्कों की गहन पूछताछ की जाएगी।


