डेली संवाद, जालंधर/लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) से निकलने वाली ट्रेन (Indian Railway) में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अमृतसर (Amritsar) से दिल्ली (Delhi) जा रही शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) ट्रेन में आग लगी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए
जानकारी के मुताबिक शान-ए-पंजाब (Shan-e-Punjab) ट्रेन लुधियाना (Ludhiana) में चावा पायल स्टेशन (Chava Payal Station) के पास पहुंची तो गाड़ी के टायर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद यह आग ट्रेन के डिब्बे में लग गई। जिसके बाद सतर्कता बरतते हुए आग वाले डिब्बे को ट्रेन से अलग कर दिया और बड़े हादसे को टाल दिया गया।

यात्रियों में हड़कंप मच गया
वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की टीमें मौके पर पहुंची हैं और घटना की छानबीन में जुट गई हैं। वहीं ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया तथा अपनी -अपनी जान बचाने के लिए भाग निकले। आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है, लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया है।


