Punjab News: पंजाब में भयानक हादसा; गिरा लेंटर, मामले की जांच जारी

Mansi Jaiswal
3 Min Read

डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मोहाली (Mohali) में एयरपोर्ट रोड पर टी.डी.आई. सिटी सैक्टर-118 में एक निर्णाणाधीन शोरूम की दूसरी मंजिल का लैंटर गिर गया। लैंटर पर काम कर रहे 2 मजदूर दब गए, जबकि 2 मजदूरों ने बचने के लिए छलांग लगा दी। वह भी घायल हो गए। घटना शाम 4:30 बजे हुई।

यह भी पढ़ें: कनाडा में शुरू हुआ इमीग्रेशन प्रोग्राम, PR के लिए इन्विटेशन मांगे गए

मलबे में मजदूरों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने जांच के बाद एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चूहड़माजरा निवासी जसविंदर सिंह (41) के रूप में हुई। घायल एयरोसिटी के रहने वाले उदय पासवान (42), कर्ण कुमार (30), कुलदीप पासपान (25) अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही

अतिरिक्त उपायुक्त विराज एस. तिड़के ने बताया कि सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस ने तुरंत एस.डी.एम. दमनदीप कौर और डी.एस.पी. खरड़-1 करण सिंह संधू की देखरेख में बचाव अभियान शुरू किया। ए.डी.सी. ने कहा कि लैंटर गिरने के कारणों का पता लगाने की उचित जांच की जाएगी।

डी.एस.पी. संधू ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार शोरूम की ग्राऊंड फ्लोर तैयार हो चुकी थी। पहली मंजिल का लैंटर डल चुका था, लेकिन पूरी तरह सूखा नहीं था।

died
died

मजदूरों ने लगाई छलांग

दूसरी मंजिल का लैंटर डालने के लिए शरंग का काम चल रहा था। शटरिंग गिरने से पहली मंजिल का लैंटर भी गिर गया और 4 मजदूर दब गए। निर्माणाधीन शोरूम में काम कर रहे 4 मजदूरों ने छलांग लगा कर अपनी जान बचाई।

लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी और मजदूरों को निकालने की मशक्कत शुरू कर दी। वहां मौजूद जे.सी.बी. की मदद से तुरंत मलबे को हटाया गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। मलबे में दबे मजदूरों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। एक की मौत हो गई अन्य 3 का उपचार जारी है।

सोहाना में इमारत गिरने से हुई थी दो की मौत

गांव सोहाना में हाल ही में 6 मंजिला इमारत गिरने से युवक और युवती की मौत हो गई थी। हादसे के बाद पुलिस ने इमारत के 2 मालिकों के खिलाफ आपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार किया था।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Punjab News: 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में पूर्व सरपंच विजीलेंस ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन Jalandhar News: पूर्व भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच गौरव मल्हन जालंधर के खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण Jalandhar News: जालंधर में निगम की बड़ी कार्रवाई, RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर अवैध दुकाने... Punjab News: ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में आठ साल बाद वृद्धि, सालाना 3 करोड़ रुपये का मिलेगा लाभ