डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने आज नगर निगम (Municipal Corporation) के अलग अलग ब्रांचों के अधिकारियों के साथ मीटिंग किया। मीटिंग में मेयर वनीत धीर करप्शन के खिलाफ सख्त दिखे। उन्होंने कहा कि सभी ब्रांच के अधिकारी अपना काम पारदर्शी तरीके से करें और नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने पर ध्यान दें। उन्होंने बिल्डिंग ब्रांच, बीएंडआर ब्रांच समेत कई ब्रांचों के अधिकारियों को रिकवरी पूरी करने की हिदायतें भी दी।
यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा से आई गुड न्यूज, पंजाबियों की होगी बल्ले-बल्ले
जालंधर (Jalandhar) के मेयर वनीत धीर (Mayor Vaneet Dhir) ने सबसे पहले बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में निगम कमिश्नर गौतम जैन के साथ सभी अफसर औऱ बीएंडआर के दोनों एसई व सभी इंजीनियर व स्टाफ मौजूद था। मेयर धीर ने बीएंडआऱ के इंजीनियरों से ग्रांट समेत ब्रांच की कार्यप्रणाली को विस्तार पूछा और इंजीनियरों को हिदायत दी कि सभी काम पारदर्शी तरीके से होने चाहिए।

राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए
उन्होंने रोड कटिंग समेत अन्य फीस को अचीव करने के लिए बीएंडआर ब्रांच के अधिकारियों को निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि बजट में राजस्व वसूली का जो भी टारगेट तय किया गया है, उसे हर हाल में पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के राजस्व बढ़ाने में कोई कोताही न की जाए।
मेयर वनीत धीर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा शिकायतें अवैध निर्माण की आ रही है। उन्होंने एमटीपी, एटीपी, इंस्पैक्टर और ड्राफ्ट्समैन समेत अन्य स्टाफ को हिदायत दी है कि अवैध निर्माण पर रोक लगाई जाए।

65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें
मेयर ने बजट के बारे में बात करते हुए कहा कि बिल्डिंग ब्रांच को 65 करोड़ रुपए की रिकवरी का टारगेट रखा गया था, लेकिन अभी तक 35 करोड़ रुपए ही रिकवरी किए गए। मेयर ने बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारियों से कहा है कि 65 करोड़ रिकवरी का टारगेट पूरा करें।
इसके अलावा मेयर वनीत धीर ने कई ब्रांचों के साथ मीटिंग करते हुए सभी अफसरों को हिदायत दी है कि बजट में तय रिकवरी को सौ फीसदी पूरा किया जाना चाहिए। जो भी अफसर राजस्व को बेहतर बनाने में काम नहीं करेगा, उसकी जरूरत नहीं है। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर बलबीर सिंह बिट्टू और डिप्टी मेयर मलकीत सिंह समेत अफसर मौजूद थे।


