Jalandhar News: जालंधर में कई कामर्शियल इमारतों को सील करने की तैयारी, कुछ पर चल सकता है बुलडोजर, प्रताप बाग में हलवाई की दुकान पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir) ने कार्य़भार संभालते हुए बिल्डिंग ब्रांच (Building Branch) एक्शन मोड में आ गया है। मेयर वनीत धीर के निर्देश पर निगम कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain, IAS) ने बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी (MTP) इकबाल सिंह रंधावा को शहर में बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के चल रही कामर्शियल इमारतों की लिस्ट मांगी है। जिससे आने वाले दिनों में बड़ी कार्ऱवाई हो सकती है।

यह भी पढ़ें: जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद कनाडा से आई गुड न्यूज, पंजाबियों की होगी बल्ले-बल्ले

जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा को पत्र जारी करते हुए शहर में बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट (Completion Certificate) के चल रही कामर्शियल इमारतों को डिटेल रिपोर्ट मांगी है। एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा ने एटीपी और इंस्पैक्टरों को इस संबंध में लेटर जारी करते हुए दो दिनों में रिपोर्ट मांगी है।

Vaneet Dhir Mayor Jalandhar
Vaneet Dhir Mayor Jalandhar

बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के इमारत अवैध

आपको बता दें कि शहर में कामर्शियल इमारतों में पार्किंग की समस्या है। जिससे वाहन सड़कों पर खड़े हो रहे हैं औऱ शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। खासबात तो यह है कि बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के किसी इमारत में कोई कारोबारी या अन्य गतिविधियां नहीं की जा सकती है।

बिल्डिंग बायलाज के मुताबिक नगर निगम से जब तक बिल्डिंग से संबंधित कंपलीशन सर्टिफिकेट हासिल नहीं किया जाता है, तब तक उस इमारत में कोई भी शोरूम, कारोबारी व अन्य गतिविधियां नहीं की जा सकती है। बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के पूरी इमारत में अवैध कैटेगरी में आती है।

Gautam-Jain-IAS
Gautam-Jain-IAS

कमिश्नर ने एमटीपी से मांगी रिपोर्ट

बावजूद इसके शहर में अमूमन सभी बड़ी इमारतों में बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट के कारोबारी गतिविधियां की जा रही हैं। माडल टाउन में शिवानी पार्क के साथ बिल्कुल सामने अवैध इमारत में शराब का ठेका खुल गया है। जबकि इस इमारत का आज तक कंपलीशन सर्टिफिकेट ही नहीं है।

प्रताप बाग में धन धन गुरु रामदास स्वीट समेत शहर में तमाम एसी इमारते हैं, जिनका नक्शा भी पास नहीं है। इनके पास न तो कोई पार्किंग है और न ही इनका कोई बिल्डिंग प्लान, बावजूद नगर निगम के अफसर इन पर मेहरबान हैं। जबकि इस इमारत की लगातार शिकायतें हो रही है।

इसी तरह शहर के प्राइम लोकेशन में कई इमारतों में हाल में ही कारोबारी गतिविधियां शुरू की गई है, जबकि इन इमारतों की कंपलीशन सर्टिफिकेट ही नहीं है। सूत्र बता रहे हैं कि बिना कंपलीशन सर्टिफिकेट वाली कामर्शियल इमारतों पर नगर निगम बड़ी कार्ऱवाई की तैयारी में है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Delhi BJP CM: दिल्ली के CM का ऐलान आज, BJP ने बुलाई विधायक दल की मीटिंग, ये हो सकते हैं नए मुख्यमंत्... Daily Horoscope: बिजनेस को लेकर कर सकते हैं यात्रा, घर में क्लेश को लेकर रहेंगे परेशान Aaj Ka Panchang: भगवान श्रीगणेश जी कोे समर्पित है आज का दिन, करें पूजा पाठ Keshav Kunj: दिल्ली में RSS के भव्य कार्यालय का प्रवेश उत्सव आज, 3 टावर, 13 मंजिल और 300 कमरे से सुस... Punjab News: PSEB ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक्जाम सैंटर का किया ऐलान, पढ़ें लिस्ट Punjab News: न्यूजीलैंड के प्रतिनिधिमंडल द्वारा पंजाब के डेयरी और पशुपालन क्षेत्र में सहयोगी अवसरों ... Punjab News: लक्ष्य आधारित अभियान से पंजाब का GST आधार बढ़ा, 2 वर्षों में 79,000 से अधिक नए करदाता श... Punjab News: प्रदेश सरकार आम जनता को सुव्यवस्थित प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध और प्रयासरत Punjab News: मोहिंदर भगत ने महाराजा रणजीत सिंह वॉर म्यूज़ियम और रक्षा सेवाएं कल्याण कार्यालय का किया... Punjab News: मुख्यमंत्री मान ने किया तहसीलों का औचक दौरा, तहसीलदारों को दिए ये आदेश