डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: पंजाब में बंदूक की नोक (Gun Point) पर बड़ी वारदात में हैरानीजनक खुलासा सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहाली (Mohali) में डैडी ब्रैड की डिलीवरी देने व्यक्ति को गन प्वाइंट पर लूट का शिकार बनाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
पूरे मामले में हैरानीजनक खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि सेल्जमैन ने लूट की झूठी कहानी बनाई थी। पहले आपको ये बता दें कि 13 जनवरी को डैडी ब्रैच की डिलीवरी देने मोहाली आए कंपनी के सेल्जमैन को बलौंगी में गन प्वाइंट पर लूट की सूचनी पुलिस को मिली थी।

मोबाइल फोन छीनकर फरार
पीड़ित परविंदर सिंह ने पुलिस को बताया था कि मोटरसाइकिल पर आए 2 अज्ञात चंडीगढ़ से गन प्वाइंट पर 1.20 लाख की नकदी, सोने का कड़ा और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
इस दौरान व घबरा गया और आरोपी सारा सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने जब पूरी जांच की तो हैरानीजनक खुलासे हुए जिस जानकर पुलिस भी चौक गई।


