डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) वेस्ट के थाने में तैनात एक पुलिस कर्मी (Policeman) ने पटेल नगर में दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान पर जानबूझ कर गाड़ी चढ़ा दी। मामला यहीं नहीं रुका, मुलाजिम ने शुक्रवार सुबह उस दुकानदार पर हमला करवा दिया और दुकान में तोड़फोड़ भी कर दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
हैरानी की बात है कि दुकानदार ने वीरवार रात ही पुलिस को शिकायत भी दी थी लेकिन उसके बावजूद उस पर अगली ही सुबह हमला कर दिया गया। सारी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। इसके बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।

सारी घटना CCTV कैमरे में कैद
जानकारी देते पटेल नगर में दुकान चलाने वाले मनोज सामल ने बताया कि वह वीरवार देर शाम अपनी दुकान में बैठा था। इसी दौरान तेज रफ्तार गाड़ी ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक और सामान को कुचल दिया। गनीमत रही कि गाड़ी की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। हादसे में 30 हजार रुपए का नुकसान हो गया। गाड़ी चालक खुद को पुलिस कर्मी बता धमकियां देकर चला गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई और पी.सी.आर. टीम भी पहुंच गई जिन्हें शिकायत दे दी गई थी।
शिकायत देने से गुस्से में आए पुलिस कर्मी ने शुक्रवार सुबह दुकान पर हमला करवाते हुए दुकान मालिक मनोज को घायल कर दिया जिससे वह खून से लथपथ हो गया। दुकान में तोड़फोड़ भी की गई। मनोज ने कहा कि आरोपी ने पुलिस का नाम लेकर सारी गुंडागर्दी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


