डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: चंडीगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) के धनास के पास सारंगपुर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग में आठ गोदाम जलकर राख हो गए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सारंगपुर में कई मार्बल और टाइल की दुकानें भी इस आग की चपेट में आई हैं। आग पर काबू पा लिया गया है।

1 घंटे में आग पर काबू पाया
फर्नीचर मार्केट के गोदामों में आग लग गई जिसमें करीब 8 दुकानें जलीं है। दमकल विभाग को सुबह 6.55 बजे पहली सूचना मिली। आग बुझाने के लिए सेक्टर 11, 17, 38 और इंडस्ट्रियल एरिया से 6 गाड़ियां पहुंचीं।
उन्होंने करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग में कोई हताहत नहीं हुआ। बाकी फर्नीचर और मार्बल की दुकानें सुरक्षित हैं।


