डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: विद्यार्थियों के लिए जरुरी खबर है। दरअसल, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) द्वारा 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इन परीक्षाओं की डेट शीट (Date Sheet) जारी कर दी गई है। बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा रोल नंबर (Roll No.) जारी कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
इस लिंक https://registration2024.pseb.ac.in/login पर क्लिक करके रोल नंबर Download कर सकते है। बता दें कि 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी और 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च 2025 से बोर्ड के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी। इससे पहले बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी की जा चुकी है।

डेटशीट जारी की जा चुकी
पंजाब बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर अपनी कक्षा (12वीं, 10वीं या 8वीं) के अनुसार डेट शीट के लिंक पर क्लिक करना होगा
अब नई टैब में पूरी डेटशीट खुल जाएगी उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
डेटशीट तक पहुंचने का यह है डायरेक्ट लिंक- https://pseb.ac.in/press-release


