डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: शस्त्र लाइसेंस धारकों के लिए एक खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब सरकार ने शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण की समय सीमा 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है। एडिशनल जिला मैजिस्ट्रेट फिरोजपुर डॉक्टर निधि कुम्बंद बांबाह ने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Govt) की ओर से शस्त्र लाइसैंस (Arms License) से संबंधित सेवाएं सितम्बर 2019 से ई-सेवा पोर्टल द्वारा शुरू की गई हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में ई-सेवा पोर्टल (E-Seva Portal) शुरू होने से लेकर अब तक जिला फिरोजपुर के करीब 3784 लाइसैंस धारकों द्वारा असला लाइसैंस से संबंधित कोई भी सेवा ई-सेवा पोर्टल द्वारा अप्लाई नहीं की गई, जिस कारण उनका डाटा ई-सेवा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ।

31 जनवरी तक कर सकते अप्लाई
उन्होंने बताया की जिन लाइसैंस धारकों ने ई-सेवा पोर्टल सितंबर 2019 से अब तक कोई भी सेवा अप्लाई नहीं की है वह ई-सेवा पोर्टल में 31 जनवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। उन्हें बताया कि पंजाब सरकार की ओर से तारीख 31 जनवरी तक बढ़ाई गई है ।


