डेली संवाद, फिरोजपुर, सुनील प्रभाकर। Punjab News: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी (Rana Sodhi) ने फिरोजपुर के शहीद भगत सिंह स्टेडियम में एथलैटिक्स के सिंथैटिक ट्रैक का दौरा किया। उन्होंने वहां पर प्रैक्टिस कर रहे खिलाडिय़ो मुलाकात भी की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
राणा ने कहा कि सीमावर्ती जिले में खेलो के विस्तार के लिए उनके द्वारा खेलो इंडिया प्रकल्प के तहत सिंथैटिक ट्रैक बनवाने के लिए 7.32 करोड़ रूपए पास करवाए थे और लंबे इंतजार के बाद सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक बनकर तैयार हो चुका है। सोढ़ी ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को खेलो में भाग लेने की ज्यादा जरूरत है।

जिले का नाम रोशन होगा
उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रहे नशे के प्रचलन को रोकने के लिए युवाओ को खेलो की तरफ प्रेरित करना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा एथलेटिक्स सिंथैटिक ट्रैक में प्रैक्टिस करने से अंर्तराष्ट्रीय स्तर के एथलीट पैदा होंगे और जिले का नाम विश्व के मानचित्र पर रोशन होगा।
राणा सोढ़ी ने कहा कि जब वह राज्य के खेल मंत्री थे तो उनके द्वारा जिले में स्पोर्टस की सौगात देने के उद्देश्य से शहीद भगत सिंह स्टेडियम में सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रेक का नींव पत्थर रखा था। उन्होंने कहा कि वह ट्रैक बिछ चुका है और इसका खिलाडिय़ो को खूब लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका सपना जिले को स्पोर्टस हब बनाना रहा है ताकि यहां से विश्व स्तरीय खिलाड़ी पैदा हो चुके।

खिलाडिय़ो को लाभ मिल सके
राणा सोढ़ी ने आरोप लगाया कि सिंथैटिक ट्रेक बनाने के कार्य भी काफी धीमी गति से हुआ है और प्रशासन व सरकार को चाहिए कि तेज गति से कार्य करवाए ताकि यहां खिलाडिय़ो को लाभ मिल सके।
सोढ़ी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार इन दिनो खेलो के प्रति बिल्कुल भी सरगर्म नहीं है।
उन्होंने कहा कि करीब 14 करोड़ की लागत से तैयार हॉकी एस्ट्रोट्रर्फ स्टैडियम को पूरा करवाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि बेशक हॉकी स्टेडियम में टर्फ बिछ चुकी है, लेकिन स्टेडियम का पूरा काम नहीं करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम में स्टेट व नैशनल लेवल के मैच होने थे और शुरूआती दौर से ही फिरोजपुर हॉकी का गढ़ रहा है और यहां से अनेको ओलम्पियन पैदा हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले सरकारो में पास हुए कार्यो को पूरा करवाने में राज्य सरकार का रवैया उदासीन चल रहा है।


