डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: सेंट सोल्जर ग्रुप की स्कूल शाखाओं ने ग्लोबल फेमिली डे (Global Family Day) पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने श्रृंखला बनाकर मानवीय एकता का संदेश दिया।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
यह दिन स्कूल प्रिंसिपल एवं समूह स्टाफ द्वारा मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य पूरे विश्व में आपसी प्यार व शांति फैलाना था।

बिना किसी डर व भय के रल मिल के रह सके
इस मौके ग्रुप वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने कहा कि धरती एक ग्लोबल फैमिली है और हम सभी को यह कोशिश होनी चाहिए कि धरती पर हर कोई बिना किसी डर व भय के रल मिल के रह सके। उन्होंने छात्रों को जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियां सांझी करने तथा उनकी यथासंभव मदद करने के लिए प्रेरित किया।


