डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Mayor of Ludhiana – सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) आज पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में अपने मेयर (Mayor), सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चयन करेगी। यह पहला मौका है जब लुधियाना को इस बार महिला मेयर मिलेगी। मेयर की दौड़ में चार महिला पार्षदों का नाम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
लुधियाना (Ludhiana) में मेयर की सीट महिला पार्षदों के लिए आरक्षित है। इस पद के लिए निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, मनिंदर कौर घुमन और अमृत वर्षा रामपाल के नामों पर चर्चा चल रही है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मेयर का नाम तय हो गया है। इसे आज ऐलान किया जाएगा।

गुरु नानक देव भवन में शपथ ग्रहण
जिला प्रशासन ने गुरु नानक देव भवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इसमें सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी, इसके बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के नामों की घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए निगम ने वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया है।
श्याम सुंदर मल्होत्रा होंगे विपक्ष के नेता
कांग्रेस ने श्याम सुंदर मल्होत्रा को नगर निगम सदन में विपक्ष का नेता बनाया है। दीपिका भल्ला को वरिष्ठ उपनेता और हरमिंदर पाल लाली को उपनेता नियुक्त किया गया है। शुरू में कांग्रेस ने दावा किया था कि चुनाव में 30 सीटें जीतकर वह मेयर पद पर कब्जा कर लेगी।

हालांकि, कांग्रेस की सीटें घटकर 26 रह गई हैं। कार्यवाही सुबह 11 बजे शपथ ग्रहण समारोह से शुरू होगी, इसके बाद मेयर, वरिष्ठ उप मेयर और उप मेयर के पदों के लिए नामांकन होगा। संभागीय आयुक्त मतदान की निगरानी करेंगे।
गुरु नानक भवन में होगा मेयर का चयन
अधिकारियों ने बताया कि शहर में सातवें मेयर के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। चयन आज यानी सोमवार को गुरु नानक भवन में होना है। नगर निगम के अधिकारी 95 पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह और मेयर चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
शनिवार को पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के पार्कर हाउस में राज्य के कई कैबिनेट मंत्री पहुंचे। शनिवार को वार्ड नंबर 41 की पार्षद ममता रानी के कांग्रेस से पाला बदलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) 95 सदस्यीय सदन में बहुमत के आंकड़े 48 पर पहुंच गई है, जिससे पार्टी मेयर चुनने के लिए पूरी तरह तैयार है।

AAP ने जीती 41 सीट
पिछले साल 21 दिसंबर को हुए नगर निगम चुनाव में आप 41 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। पिछले कुछ हफ्तों के उतार-चढ़ाव में दो निर्दलीय पार्षद, कांग्रेस के चार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पार्षद आप में शामिल हो गए, जिससे उनकी संख्या 48 हो गई।


