डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: Mayor of Ludhiana: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) को आज 20 जनवरी को अपना 7वां मेयर मिल गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इंद्रजीत कौर (Inderjit Kaur) को शहर का मेयर (Mayor) घोषित किया है। यह पहली बार है जब शहर को कोई महिला मेयर मिली है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आपको बता दें कि लुधियाना (Ludhiana) के लिए महिला मेयर रिजर्व किया गया था। पहले चर्चा थी कि पार्टी निधि गुप्ता, प्रिंसिपल इंद्रजीत कौर, मनिंदर कौर घुमन और अमृत वर्षा में से किसी एक को चुन सकती है। हालांकि, बाद में पार्टी ने इंद्रजीत कौर के नाम पर मुहर लगा दी। जानकारी के मुताबिक, मेयर के नाम की चिट्ठी दिल्ली से आई थी।

अमन अरोड़ा ने की घोषणा
प्रिंसिपल इंदरजीत कौर को लुधियाना की नई मेयर बनाया गया है। आम आदमी पार्टी के पंजाब के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने उनके नाम की घोषणा की है। वहीं राकेश पराशर को सीनियर डिप्टी मेयर और प्रिंस जोहर को डिप्टी मेयर चुना गया है।


