डेली संवाद, जालंधर। Canada News: भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक और कनाडा (Canada) से पंजाबी रेडियो स्टेशन (Canadian Punjabi Radio) चलाने वाले मशहूर पत्रकार जोगिंदर बासी (Joginder Bassi) के घर पर सोमवार को खालिस्तानी बदमाशों ने हमला किया। जोगिंदर बासी ने खुद इस घटना की जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
हमले को लेकर जोगिंदर बासी ने कहा- मेरे घर पर भारतीय समय के मुताबिक सोमवार 20 जनवरी को हमला हुआ। शुक्र है कि मैं और मेरा परिवार इस घटना में पूरी तरह सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंने कहा- मैं आज भारत लौट रहा हूं। यह हमला मेरे भारत लौटने से पहले किया गया था।

लिखित शिकायत दर्ज कराई
उन्होंने आगे कहा- यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि खालिस्तानी बदमाशों ने किया है। मैंने इस संबंध में कनाडा की टोरंटो पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
बता दें कि जोगिंदर बासी को पहले भी खालिस्तानियों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। भारत में उन्हें पंजाब पुलिस द्वारा सुरक्षा दी जाती है। हर वक्त उनके साथ सुरक्षा घेरा चलता है।

बासी के घर पर पहले भी हो चुका हमला
बता दें कि कनाडा में जोगिंदर बासी के घर पर पहले भी हमला हो चुका है। यह हमला सितंबर 2021 के महीने में हुआ था। आरोपियों ने बासी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं। बासी साल में कुछ महीने भारत में रहते हैं और ज़्यादातर अपने काम के लिए कनाडा में ही रहते हैं। वहीं बासी का पूरा परिवार पंजाब के जालंधर में रहता है।


