डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के गुरुनानक पुरा (Guru Nanak Pura) के रहने वाले राजमिस्त्री ठेकेदार सूरजभान माली पिछले 48 घंटे से लापता हैं। सूरजभान माली के घर से गायब होने की शिकायत पुलिस थाना रामामंडी में दर्ज करवाई गई है। सूरजभान माली घर से काम के लिए निकले थे, लेकिन वे घर लौट कर नहीं आए।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जालंधर (Jalandhar) निवासी सूरजभान माली की पत्नी नीलम, बेटे योगेश और बेटी मानसी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे वे घर से काम पर निकले थे। पत्नी नीलम के मुताबिक उनके पति सूरजभान माली ने लाडोवाली रोड कीर्ति नगर में घर बनाने का ठेका लिया था। जिसका काम करवा रहे थे।

सुबह 9 बजे घर से निकले
नीलम ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे गुरुनानक पुरा वेस्ट गली नंबर-7 स्थित घर से पति सूरजभान काम पर निकले थे। शाम को जब वे घर वापस नहीं आए तो खोजबीन शुरू की गई। कीर्ति नगर में उन्होंने पता किया तो बताया गया कि आज वे काम पर नहीं आए हैं।
नीलम ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों और जानने वालों को फोन कर के घर जाकर पूछताछ की, लेकिन उनके पति सूरजभान का कोई पता नहीं चला। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस थाना रामामंडी (सूर्या एंक्लेव) में की है।


