डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना वेस्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (MLA Gurpreet Gogi) की 11 जनवरी को गोली लगने से मौत हो गई थी। वह लुधियाना (Ludhiana) पश्चिम के विधायक होने के साथ-साथ स्थानीय निकाय संबंधी कमेटी के सभापति भी थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
उनकी मौत के कारण ये पद खाली हो गए हैं। इसके मद्देनजर पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) ने विधायक मदन लाल बग्गा को स्थानीय निकाय कमेटी का सभापति नामजद किया है।

नोटिफिकेशन जारी
इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है। मदन लाल बग्गा 2024-25 की शेष अवधि के लिए पंजाब विधानसभा की स्थानीय निकाय कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।


