डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) में नगर कौंसिल के प्रधान के चुनाव (Election) के दौरान भारी हंगामा हो गया। जिसके चलते मौके पर मौजूद आदमपुर हलके के एसडीएम को वहां से वापस लौटना पड़ा। इस दौरान कांग्रेस के विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और उनके समर्थकों ने जमकर AAP सरकार और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
आज दोपहर नगर कौंसिल भोगपुर के पार्षदों के बीच प्रधान के चुनाव दौरान माहौल तनाव हो गया था। इस दौरान चुनाव कराने आए आदमपुर के एसडीएम और अन्य अधिकारी बिना बताए चले गए। इस पर कांग्रेसी गुस्सा उठे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

AAP चुनाव रद्द करवाना चाहती
कांग्रेस के जीते हुए आठ उम्मीदवारों ने चुनाव न होने का विरोध किया और इस मौके पर आदमपुर हलके के कांग्रेस विधायक सुखविंदर कोटली ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया और जमकर पंजाब सरकार और एसडीएम के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद मौके पर आदमपुर और भोगपुर थाने से आई पुलिस तैनात कर दी गई।
इसके बाद जालंधर-जम्मू नेशनल हाईवे पर धरना भी दिया गया। मगर कुछ देर बाद उक्त धरना हटा दिया गया है। विधायक सुखविंदर कोटली ने ने कहा- अगर उन्हें कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष चुना जाना था, तो आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनाव में खलल डाल रही है। साथ ही आप चुनाव रद्द करवाने की कोशिश कर रही है। वहीं, कुछ देर बाद तहसीलदार आए और उनके द्वारा बताया गया कि अगली तारीख 26 जनवरी के बाद जल्द ही दी जाएगी।


