डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर (Jalandhar City) में आज कई सड़कों को बंद किया गया है। जबकि कई रूट को डायवर्ट कर दिया गया है। अगर आप घर से शहर के लिए निकलते हैं, तो सबसे पहले डेली संवाद पर इस खबर को जरूर पढ़ लें। नहीं तो आप ट्रैफिक में फंस सकते हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
जानकारी के अनुसार अयोध्या (Ayodhya) में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आज यानी बुधवार को जालंधर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ ही श्री देवी तालाब मंदिर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

पुलिस ने रूट डायवर्ट किया
बुधवार को यह शोभायात्रा श्री देवी तालाब मंदिर से शुरू होकर पूरे शहर से गुजरेगी। यह शोभायात्रा शाम करीब 6 बजे समाप्त होगी। शोभायात्रा में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
पुलिस ने जुलूस मार्ग पर करीब सात घंटे तक रूट डायवर्ट किया है। इसमें श्री देवी तालाब मंदिर, अड्डा होशियारपुर चौक, अड्डा टांडा चौक, खिंगरा गेट, पंज पीर चौक, फगवाड़ा गेट मार्केट, मिलाप चौक, श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक), भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), अड्डा होशियारपुर चौक, जेल चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट व अन्य क्षेत्र शामिल हैं।


