Punjab News: पंजाब में खुद को कर्मचारी बताकर किया ये काम, लोगों ने जमकर पिटा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Miscreants were tied to pillars and beaten up in Ludhiana

डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) के दुगरी इलाके से एक वीडियो (Video) सामने आया है। यहां लोगों ने बाइक सवार लुटेरों को खंभे से बांधकर पीटा है। ये युवक खुद को निगम कर्मचारी बताकर दुकानदारों से पैसे ऐंठ रहे थे।

यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें

ये बदमाश एक दुकानदार से पर्ची के पैसे मांग रहे थे। जब उसने इनका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गले में छेनी डाल दी। मौके पर हुए हंगामे के बाद दो लोगों को पकड़ लिया गया लेकिन दो भाग निकले। पुलिस (Police) ने लुटेरों के पास से धारदार हथियार भी बरामद किए हैं।

People tied both the criminals to the pole.
People tied both the criminals to the pole.

दुगरी नहर पर लाइटों के पास की है घटना

दरअसल, डुगरी नहर पर लगी लाइटों के पास कुछ दुकानें लगी हुई थीं। दुकानदार विजय ने बताया कि चार युवक बाइक पर आए। दो बाइक पर बैठे थे और दो उसके पास आए और कहा कि वे निगम कर्मचारी हैं। दोनों ने पूछा कि किसकी इजाजत से उसकी दुकान लगी है। उन्होंने उससे निगम की पर्ची दिखाने को कहा।

उन्होंने उस पर पर्ची के लिए 300 रुपये देने का दबाव बनाया। उसने कहा कि वह निगम कार्यालय जाकर पर्ची बनवा लेगा। यह सुनते ही गुस्साए बदमाशों ने छेनी निकालकर उसकी गर्दन पर रख दी। विजय के मुताबिक, वहां उसके पिता भी थे। उन लोगों ने शोर मचाया तो लोग इकट्ठा हो गए।

बाइक पर बैठे दोनों युवक भाग गए। लोगों की मदद से दुकान पर खड़े बदमाशों को काबू किया गया। लोगों ने उन्हें खंभे से बांधकर जमकर पीटा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पीसीआर दस्ता मौके पर पहुंचा और बदमाशों को पुलिस चौकी आत्म पार्क के हवाले कर दिया।

तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने कहा

इस घटना के बाद तहबाजारी इंस्पेक्टर अजय ने मीडिया को बताया कि उनकी टीम शहर में रेहड़ी-पटरी वालों को पर्चियां भी देती है। अगर कोई भी दुकानदार के पास आकर खुद को निगम कर्मचारी बताता है तो उसका आईडी कार्ड जरूर चेक किया जाता है।

Girl in a jacket Girl in a jacket Girl in a jacket
Girl in a jacket Girl in a jacket
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest news
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में फिर से लगी भयानक आग, जले कई टेंट और पंडाल Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी, संगम में किया महाकुम्भ का आखिरी ... Maha Kumbh 2025: संगम में स्नान कर अभिभूत हुए गोवा के सीएम सावंत, योगी सरकार के प्रयासों को सराहा UP News: स्किमर पक्षी को बनाया गया बर्ड फेस्टिवल का मैसकट Punjab News: डंकी रूट से अमेरिका भेजने वाला पंजाब का ट्रैवल एजेंट गिरफ्तार, जालंधर का एजैंट अभी भी अ... Jalandhar News: डीजीपी ने जालंधर में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप-2025 का किया उद्घाटन Jalandhar News: पूर्व भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच गौरव मल्हन जालंधर के खिलाड़ियों को देंगे प्रशिक्षण Jalandhar News: जालंधर में निगम की बड़ी कार्रवाई, RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत पर अवैध दुकाने... Punjab News: ग्रामीण चौकीदारों के मानदेय में आठ साल बाद वृद्धि, सालाना 3 करोड़ रुपये का मिलेगा लाभ Punjab News: पंजाब सरकार के खेल-प्रोत्साहन प्रयासों की सराहना, टूर्नामेंटों में कई पदक किए हासिल