डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग की हिदायतों के बाद यह फैसला लिया गया। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने खुद मीडिया से इस बारे बातचीत की है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से इलेक्शन कमीशन की हिदायतों पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) हटा दी गई है। सीएम भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल की थ्रेट बारे में हमें रिपोर्ट आती रहती हैं। जिसे हम समय-समय सिक्योरिटी एजेंसी को बताते हैं। वहीं, अब हम अपनी जानकारी दिल्ली पुलिस को शेयर करेंगे।

BJP नेता ने पंजाब की गाड़ियों पर उठाए थे सवाल
दिल्ली पुलिस ने पिछले समय में कहा था कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा का जिम्मा उनके पास ही रहेगा। दूसरी तरफ दो दिन पहले ही भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में पंजाब नंबर की गाड़ियों पर सवाल उठाया था।
उन्होंने कहा था कि दिल्ली में हजारों की संख्या में पंजाब नंबर की गाड़ियां मौजूद हैं, उनमें कौन लोग हैं। दूसरी तरफ 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस के आयोजन की तैयारी चल रही है। प्रवेश वर्मा ने सवाल खड़ा किया कि पंजाब की गाड़ियों में आखिर क्या ऐसा किया जा रहा है, जिससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था को खतरा हो सकता है। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने इसका जवाब दिया था। साथ ही इसे पंजाबियों का अपमान बताया था।

वीआईपी की मांगी थी जानकारी
इससे पहले दिल्ली पुलिस की तरफ से पंजाब पुलिस को पत्र लिखा गया था। साथ ही पूछा था कि कौन से वीआईपी पंजाब के दिल्ली में है। जिन्हें सुरक्षा मुहैया करवाई है। ताकि उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जा सके, क्योंकि इस समय चुनाव चल रहे हैं।


