डेली संवाद, महाकुंभ (प्रयागराज)। Mahakumbh 2025: प्रयागराज (Prayagraj Kumbh) में महाकुंभ (Mahakumbh) का आज 12वां दिन है। अब तक रिकॉर्ड 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम (Sangam) में डुबकी लगा चुके हैं। आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। शाम को पहली बार ड्रोन शो का आयोजन होगा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी आज महाकुंभ में रहेंगे।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़ा पहुंची हैं। उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी से मुलाकात की। इस दौरान ममता संतों के भेष में नजर आईं। उन्होंने भगवा कपड़ा पहना हुआ था। गले में रुद्राक्ष की माला और कंधे पर भगवा झोला लटकाया हुआ था।

खड़ेश्वरी बाबा 6 साल से खडे़ होकर तपस्या
जूना अखाड़ा में उत्तराखंड से आए खड़ेश्वरी बाबा 6 साल से खडे़ होकर तपस्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा- मैं मानव कल्याण के लिए तपस्या कर रहा हूं। खड़ेश्वरी बाबा खड़े-खड़े ही दैनिक क्रियाएं करते हैं।
गुरुवार को डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने महाकुंभ में कहा- अगर देश में मौजूदा परिस्थितियां नहीं बदलीं, तो 2035 तक प्रधानमंत्री एक मुस्लिम होगा।



