डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब में आए दिन कई वारदातें सामने आ रही है वहीं आज गैंगवार होने की बड़ी खबर मिली है। ये घटना फिरोजपुर (Ferozepur) की हैं, जहां 2 गैंगों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर की बस्ती भट्टिया में आज शेरा गैंग व आशीश चोपड़ा में फायरिंग हुई, जिस दौरान एक गुर्गे की मौत हो गई।

गैंग का एक गुर्गा मारा गया
बताया जा रहा है कि शेरा गैंग व आशीश चोपड़ा में किसी पुरानी रंजिश के चलते आज गैंगवार हुई। इस दौरान चोपड़ा गैंग का एक गुर्गा मारा गया। मौके पर भागते हुए बदमाशों ने एक युवक को गोलियां मारकर घायल कर दिया और जाते समय उसकी बाइक भी छीन कर फरार हो गए।


