डेली संवाद, अमेरिका। US News: US Birthright Citizenship Deadline- अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा जन्मजात नागरिकता को खत्म करने के आदेश के बाद अमेरिका में 20 फरवरी से पहले बच्चे को जन्म देने की होड़ मच गई है। अवैध रूप से अमेरिका में रहने वाली भारतीय समेत अन्य देशों की गर्भवती महिलाएं समय से पहले सिजेरियन डिलेवरी करवाने के लिए अस्पतालों में अप्वाइटमेंट ले रही हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय मूल की स्त्री रोग विशेषज्ञ ने बताया कि उन्हें ऐसे करीब 20 फोन आए हैं जिनमें गर्भवती महिलाएं समय से पहले डिलीवरी के लिए सी-सेक्शन यानी सर्जरी कराना चाह रही हैं।

जन्मजात नागरिकता अधिकार समाप्त करने का फैसला
दरअसल, राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रम्प ने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी कर जन्मजात नागरिकता (Birthright Citizenship) के अधिकार को समाप्त करने का फैसला किया है। ऐसे में अवैध प्रवासियों या वीजा पर रहने वाले लोगों के उन बच्चों को नागरिकता नहीं मिल पाएगी जिनका जन्म अमेरिका में होगा।
ट्रम्प ने इस आदेश को लागू करने के लिए 30 दिन का समय दिया है। 19 फरवरी को यह समय सीमा पूरी हो रही है। यही वजह है कि कई गर्भवती महिलाएं 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाहती हैं।

पुरानी नीतियों को बदलाव
अमेरिका की सभी पुरानी नीतियों को बदलाव हो रहा हैं। उनके नए फैसलों से भारतीय मूल के लोगों पर सीधा असर पड़ रहा है, जिससे हर कोई चिंतित हैं। ऐसे में पंजाबियों ने इसका देसी जुगाड़ निकाल लिया है, जिससे अस्पतालों में भारी भीड़ लग गई है।
दरअसल, अगले महीने ट्रम्प द्वारा लागू किए जाने वाले नियम के तहत, 20 फरवरी के बाद पैदा हुए बच्चों को अमेरिकी नागरिकता नहीं दी जाएगी, अगर उनके माता-पिता अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक नहीं हैं। इस निर्णय से भारत, पाकिस्तान और अन्य देशों की गर्भवती महिलाएं परेशान हो गई हैं, जो अपने बच्चों के लिए अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने की आशा कर रही थीं।

प्रसव करवाने की बाढ़
यही कारण है कि ये महिलाएं शीघ्र प्रसव कराने के लिए अस्पतालों का रुख कर रही हैं, जबकि उनके प्रसव में अभी कुछ महीने बाकी हैं। पिछले कुछ घंटो में अमेरिका में समय से पहले ही प्रसव की बाढ़ आ गई है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, नए नियमों कारण गर्भवती महिलाएं समय से पहले सी-सेक्शन के लिए क्लिनिक में आ रही हैं।
एक महिला, जिसका प्रसव मार्च में होना है, अपने पति के साथ आई थी और शीघ्र प्रसव की मांग कर रही थी। इन महिलाओं का मुख्य उद्देश्य अपने बच्चे को अमेरिकी नागरिकता दिलाना है, क्योंकि 20 फरवरी के बाद उन माता-पिता के बच्चों को नागरिकता नहीं मिलेगी जो अमेरिकी नागरिक या ग्रीन कार्ड धारक नहीं हैं।

स्वास्थ्य को खतरा
हालांकि, विशेषज्ञ इस निर्णय को लेकर चिंतित हैं। समय से पहले प्रसव से मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। समय से पहले प्रसव के दौरान बच्चे के फेफड़े पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं, जिससे उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो सकती है। इसके अलावा, इन बच्चों का वजन कम हो सकता है तथा भविष्य में उन्हें न्यूरोलॉजीकल संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।


