डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana News: Dfsc Suspend Haryana- सरकार ने राशन वितरण में बरती जा रही धांधली को लेकर एक महिला अफसर को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabd) की डिस्ट्रिक्ट फूड एंड सप्लाई कंट्रोलर (DFSC) सीमा शर्मा को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने लापरवाही बरतने पर सस्पैंड किया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
सरकार ने सीमा शर्मा की जगह राजेश्वर मुदगिल को DFSC का कार्यभार सौंपा है। 30 नवंबर को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने पलवल में राशन डिपो पर रेड की थी। तब उन्हें गेहूं की बोरियों में रेत भरा हुआ मिला था। उसी समय उन्होंने अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए थे।

भष्ट्राचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
मंत्री राजेश नागर ने कहा- ‘सरकार लोगों की भलाई के लिए काम कर रही है। काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी। अगर कोई भी कर्मचारी काम में लापरवाही या भष्ट्राचार करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।’
पलवल का भी कार्यभार था
सीमा शर्मा के पास फरीदाबाद के साथ पलवल का भी कार्यभार था। 30 नवंबर 2024 को मंत्री राजेश नागर ने पलवल के कुशक-बड़ौली गांव में राशन डिपो पर छापेमारी की थी। जब गेहूं की बोरियों की जांच की गई तो वहां रेत भरा हुआ मिला। मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को जांच के आदेश दिए और फूड सप्लाई विभाग के इंस्पेक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

डिपो पर मिली थी खामियां
मंत्री ने गांव के दूसरे डिपो पर भी छापेमारी की थी, यहां पर मंत्री को डिपो पर कई प्रकार की अनियमितताएं देखने को मिली थीं। मंत्री ने बताया था कि एक डिपो पर पहले से ही मुकदमा दर्ज है, उसके बावजूद भी उसके पास अनाज का स्टॉक मिला।


