डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: गणतंत्र दिवस (Republic Day) यानि 26 जनवरी को पंजाब के जालंधर (Jalandhar) के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं, वहीं पुलिस की तरफ से भी समारोह के दिन VIP लोगों के आगमन के चलते तथा आम लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
कमिश्नरेट जालंधर द्वारा बस स्टैंड जालंधर से आने-जाने वाली यात्री बसों और वाहनों के लिए निम्नलिखित अनुसार रूट डायवर्ट किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, स्टेडियम में पहुंचने वाले दर्शकों की कारों, बसों और दोपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी निम्नानुसार की गई है ताकि गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आम जनता को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

डायवर्जन प्वाइंट
- समरा चौक से नकोदर-मोगा साइड जाने के लिए।
- टी-प्वाइंट नकोदर रोड से मिल्कबार चौक की ओर भारी वाहनों की एंट्री बंद।
- नकोदर चौक से गुरु नानक मिशन चौक की ओर आने की मनाही।
- टी-प्वाइंट ए.पी.जे. कॉलेज से चुन-मन्न चौक की ओर आने की मनाही।
- मसंद चौक से मिल्कबार चौक की ओर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित।
- गीता मंदिर ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स से सिटी चुन-मन्न चौक की ओर आने की मनाही।
- मोड़ प्रतापपुरा नकदर रोड से सी.टी. इंस्टीट्यूट-अर्बन एस्टेट-कूल रोड-समरा चौक।

सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रूट डायवर्ट
- जालंधर बस स्टैंड से कपूरथला आने और जाने वाली बसें और हैवी व्हीकल PAP चौक, करतारपुर रूट का इस्तेमाल करेंगे।
- बस स्टैंड से नकोदर शाहकोट साइड आने और जाने वाले हैवी वाहन समरा चौक, कुल रोड, से प्रातापपुर रॉउट का इस्तेमाल करेंगे और वडाला चौक श्री गुरु रविदास चौक से शहर में आने और जाने पर रोक रहेगी।
- बस स्टैंड नकोदर, शाहकोट, मोगा साइड से आने और जाने वाली सवारियां बसें बस स्टैंड जालंधर से PAP चौक, रामा मंडी चौक से होते हुए जमशेर खास से होते हुए नकोदर शाहकोट, मोगा साइड पर जाएगी।


