डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में आए दिन फायरिंग की खबरे आती रहती है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के अमृतसर (Amritsar) जिले के अजनला क्षेत्र में डेरा बाबा नानक रोड पर स्थित एक कपड़े की दुकान पर देर शाम फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह फायरिंग पैसों के लेन-देन को लेकर हुई है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

इलाके में दहशत का माहौल
डीएसपी अजनला, गुरविंदर सिंह औलख और एसएचओ सब-इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।


