डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana News: हरियाणा में BJP सरकार के 100 दिन पूरे होने पर CM नायब सैनी चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, श्रुति चौधरी और रणवीर गंगवा मौजूद हैं। सूचना विभाग के डीजी केएम पांडूरंग ने कहा कि CM नायब सैनी ने किसानों के खाते में 368 करोड़ रुपए रिलीज किए हैं।
यह भी पढ़ें: कनाडा में PR को लेकर नए नियमों की घोषणा, पंजाब के लोगों पर क्या पड़ेगा असर, पढ़ें
हरियाणा (Haryana) के CM नायब सैनी ने कहा- तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन दिनों में नॉन स्टॉप काम हुआ है। मैं थोड़ा आप लोगों को पीछे ले जाना चाहता हूं। 2014 से हमारी सरकार ने हरियाणा को नॉन स्टॉप आगे ले जाने का काम किया है। पहले हरियाणा में कई बीमारियां थी, जैसे परिवारवाद, क्षेत्रवाद था।

डबल इंजन की सरकार
युवाओं में यह भ्रांति थी कि नौकरी पढ़ने से नहीं, नेताओं के यहां चक्कर काटने से मिलेगी। मां बाप पैसे का इंतजाम करते थे, गरीब व्यक्ति जमीन और गहने बेच कर इंतजाम करता था। मगर, नौकरी नहीं मिलती थी। पिछले दस साल में उन सब बातों को बदल दिया गया है। ये हमारी डबल इंजन की सरकार ने किया है।
सैनी ने 3 बड़े काम गिनाए
नायब सैनी ने कहा- हमारी सरकार में बिना भेदभाव सबका साथ-सबका विकास की अवधारणा पर काम हुआ है हमने 100 दिनों में तीन गुना गति से काम किया है। हमने 3 बड़े काम किए।
पहला हमने सबसे पहले पढ़ी-लिखी पंचायतों का फैसला लिया। दूसरा, कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए। पहले बिना पैसे के बदली नहीं होती थी, लेकिन आज घर बैठे ही वह अपने तबादले कर सकते हैं। 95% कर्मचारी हमारी इस व्यवस्था से खुश हैं।

परिवार पहचान पत्र
तीसरा बड़ा काम, हमने परिवार पहचान पत्र बनाकर किया है। इसके जरिए घर बैठे ही लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पहले गरीब व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। मुझे खुशी है कि 52 लाख परिवार को 400 योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
हमने चौथा काम सामाजिक सुरक्षा पेंशन का किया है। पहले बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलती थी। पहले 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जाती थी, लेकिन हम अब 34 लाख बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं। हमारी सरकार ने इसके लिए एक विशेष पोर्टल बनाया है, जिसके जरिए 60 साल के होते ही बुजुर्गों को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।
1.36 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दीं
इन पिछले 10 सालों में मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया। छठा काम डीबीटी के जरिए किसानों के खातों में एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का पैसा भेजा है। काम हमने चिरायु योजना के तहत 1.36 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का काम किया है। गरीब व्यक्ति को अपनी बीमारी के इलाज के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
हमने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का बदलाव किया है। हमारी सरकार ने जमीनों को लाल डोरा मुक्त करने का काम किया है। 2014 से पहले महिलाएं सर पर मटका लेकर पानी लेकर आती थी, लेकिन हमने हर घर में नल पहुंचाने का काम किया है। उसकी रसोई में ही सरकार ने पानी पहुंचाया है।

हरियाणा में 6,500 पंचायतें
पूर्व की सरकारें हम 24 घंटे बिजली देने का दावा करती थीं, लेकिन हरियाणा में कोई बिजली नहीं दे पाया। हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से 2014 के बाद 5,861 गांव में 24 घंटे बिजली पहुंच रही है। हरियाणा में 6,500 पंचायतें हैं।
हमने बेटियों के लिए बड़ा काम किया है। हर 20 किलोमीटर पर हमारी सरकार ने 79 महाविद्यालय खोले गए, इनमें 30 महिलाओं के लिए खोले हैं। इसके साथ ही उन्हें घर से स्कूल तक परिवहन की सुविधा भी दी है।
100 दिनों में 18 संकल्प पूरे किए
2014 से लेकर आज तक एक भी ऐसा जिला नहीं है, जो फोर लेन से जुड़ा न हो। पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर बोलते थे कि ‘हरियाणा एक, हरियाणवी एक’ पर हमारी सरकार काम कर रही है। आज हमारी सरकार ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं। लोगों के अंदर इस सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।
हमने 3 गुना गति से काम किया है। मैं बताना चाहता हूं, 100 दिन का समय भले ही कम हो, लेकिन हमने नॉन स्टॉप काम किया है। वैसे तो संकल्प पत्र 5 साल में पूरा होता है, हमारे पड़ोसी राज्य हिमाचल की सरकार ने घोषणा पत्र देखा ही नहीं है। हमने 100 दिनों में 240 में 18 संकल्प पूरे किए हैं।

संकल्पों को सरकार पूरा करेंगे
हमने कम से कम 50 और संकल्पों को पूरा करने की प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति लेने का काम शुरू कर दिया है। हमारी सरकार मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। इन सभी संकल्पों को सरकार जल्द पूरा करेगी। हम अपने तीसरे कार्यकाल में प्रदेश के विकास के लिए समय के अनुरूप काम कर रहे हैं।
आपको याद होगा कि जब मैंने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही जिलों में समाधान शिविर लगाने का फैसला किया। जिलों के DC, SP और दूसरे अधिकारी सुबह 9 बजे से लेकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। इन शिविरों में 75 हजार लोगों की शिकायतों का समाधान किया गया है। लोग ये बात बोलते थे कि समाधान शिविर बंद न किए जाएं। लोग यदि चाहते हैं कि ये शिविर चालू रहें तो चालू रहेंगे।
45 हजार शिकायतों का समाधान
मुझे कोई रास्ते में हाथ देकर रोकता है तो मैं रुक जाता हूं। लोगों की समस्याएं सुनता हूं। इसके लिए हमने एक पोर्टल भी बनाया है, जनसंवाद पोर्टल। लोग अपनी शिकायत यहां दर्ज कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आई 45 हजार शिकायतों का समाधान किया जा चुका है।
हमारी सरकार ने गरीब से गरीब व्यक्ति के उत्थान के लिए काम किया है। ये गरीब विकसित भारत की सच्ची शक्ति है। इसी भावना से मैंने पहले दिन ही ठोस कदम उठाए हैं। 18 अक्टूबर को जब मैं सीएम ऑफिस में आया, तब मैंने किडनी के मरीजों की डायलिसिस फ्री करने का फैसला लिया। तब से लेकर आज तक सभी मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा दी जा रही है।

पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर की 6 लाख
हमने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही अनुसूचित जाति को वर्गीकरण किए जाने का बड़ा फैसला किया। 14 नवंबर को पहले विधानसभा सत्र में हमने कहा था, पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर की 6 लाख रुपए थी, जिसको हमने बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दिया। इसके साथ पंचायती राज संस्थाओं में 5% आरक्षण देने का भी काम किया है।
हमने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा शुरू की थी, इस योजना के तहत हमने श्रीराम लला के दर्शन कराने के लिए यात्रा शुरू की। इसके अलावा अब माता वैष्णो देवी की भी यात्रा शुरू कराएंगे। इसके अलावा महाकुंभ के लिए भी हरियाणा के लोगों को यात्रा शुरू कराई है।
हमने पीएम मित्र सूर्य घर योजना के तहत 1.80 लाख आय वाले लोगों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर कनेक्शन लगाने का ऐलान किया था, इन 100 दिनों में हमने 12 हजार से अधिक लोगों को इसके तहत लाभान्वित किया है।हमने दुर्घटना मौत होने या दिव्यांग होने पर दीन दयाल अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना शुरू की। इस योजना के तहत 6279 ऐसे परिवार हैं, जिनके खातों में 233 करोड़ रुपए की आर्थिक लाभ देने का काम किया।

100 दिन के कार्यकाल में लिए 10 बड़े फैसले
पिछले 100 दिन के कार्यकाल में CM सैनी की सरकार ने 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र, किसानों को 24 फसलों पर MSP समेत 10 बड़े फैसले लिए। हालांकि भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में अभी कुछ बड़े वादे पूरे होने बाकी हैं। जिसमें सबसे अहम लाडो लक्ष्मी योजना है। जिसमें प्रदेश की 18 साल से बड़ी उम्र की हर महिला को प्रति महीने 2100 रुपए दिए जाने हैं। वहीं CM ने गणतंत्र दिवस पर पूरे 5 साल के कार्यकाल में 2 लाख सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया।


